Breaking News

सिकरहना:कांग्रेस को तीन तलाक दे अनवर फारूकी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण

भाजपा की सदस्यता दिलाते जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद
दिलीप गुप्ता ढाका
सिकरहना : आज मंगलवार को ढाका के कद्दावर युवा नेता अनवर फारूकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे कर भाजपा जिला कार्यालय ढाका में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद के उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.गौरतलब हो कि बीते सोमवार को कांग्रेस से इस्तिफा दिया था.इस अवसर पर श्री फ़ारूक़ी ने कहा कि मैं महा गठबंधन को तीन तलाक़ दे दिया हूँ.कांग्रेस पार्टी बैसाखी के सहारे चलने वाली पार्टी बन कर रह गई है.उन्होंने ने कहा कि आज़ादी के बाद जितनी भी सियासी पार्टियां रहीं,सब ने सेक्युलरिज़्म के नाम पर मुसलमानों को ठगा है.चाहे वो कांग्रेस हो,राजद हो या जदयू हो,सब ने मुसलमानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल ही किया है.जब मुसलमान क़ौम थोडा जागरूक हुआ तो इसे फॉरवर्ड और पसमांदा कह के बाँट दिया गया और अपनी सियासी दुकानदारी चमकाते रहे है.राजद सुप्रीमो लालू यादव ने खुद को मुसलमानों का मसीहा साबित करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ा लेकिन सच्चाई यह है कि मुसलमानों को लालू यादव ने इमोशनल ब्लैकमेल किया है.अब मुसलमान पिछलग्गू बन कर चलने वाली क़ौम नहीं है बल्कि इस क़ौम ने अपनी आँखें खोल ली हैं.अब हम विकास की धारा के साथ जाना पसंद करेंगे.इस मौके पे नगर अध्यक्ष दिलीप सर्राफ , युवा जिला अध्यक्ष पप्पू चौधरी ,अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष जौयाद हुसैन,अतिपिछड़ा के मौजेलालसाह,दरोगा साह,राजू पांडेय जिला महामंत्री एवं कमरुजमम्मा साहेब जिला कार्यलय पर उपस्तिथ थे इनके भारतीय जनता पार्टी में आने से पूरे सिकरहना सहित बिहार प्रदेश में कार्यकर्तायों में काफी हर्ष और उत्साह है.

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for your valuable feedback.