Breaking News

छोटू जायसवाल के हत्यारे को नेपाल भागने में मदद करने वाला राजू सिंह राठौड़ हथियार के साथ गिरफ्तार

*कुख्यात राजू सिंह राठौर ने छोटू जायसवाल की हत्या कर भागे अपराधियों को नेपाल भेजने में की थी मदद*
*आर्म्स  व कारतूस के साथ राठौड़ की सोमवार को हुई थी गिरफ्तारी,भेजा गया मोतिहारी न्यायिक हिरासत*
राजू सिंह राठौड़ की तस्वीर
डी एन कुशवाहा, रामगढ़वा
रामगढ़वा :- सोमवार की रात करीब 8 बजे रामगढ़वा पुलिस ने धनहर दिहुली स्थित कुख्यात अपराधी राजू सिंह राठौड़ के आवास पर बाहरी अपराधियो के आने की सूचना पर हुई छापेमारी में अपराधी सुरेंद्र नारायण सिंह उर्फ राजू सिंह राठौड़ एक देशी कट्टे व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ।वही छापेमारी की भनक मिलते ही अन्य अपराधी रात व कुहासे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए ।छापेमारी व गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पर पूर्वी,व पश्चिमी चंपारण समेत गोपाल गंज ,मुज़फ्फर पुर में अपराध करने व आपराधिक सम्राज्य कायम करने का आरोप है वही हाल ही में मोतिहारी शहर में हुई चर्चित छोटू जायसवाल हत्याकांड में भी पुलिस खोज रही थी ।इस बाबत पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी  राजू सिंह राठौड़ रामगढ़वा थानाध्यक्ष को दिए अपने स्वीकारोक्ति बयान में  पकड़ी दयाल के सिरहा कांड के साथ साथ मोतिहारी शहर में 25 नवम्बर को  हुई छोटू जायसवाल हत्याकांड के अभियुक्तो कुख्यात सिगरेट सिंह,व सुमन सौरभ  को धनहर दिहुली गाँव रोड होते नेपाल भगाने की बात स्वीकारी है ।बता दे कि चार माह पूर्व ही राजू सिंह राठौड़ जेल से निकला था ,परंतु छोटू जायसवाल हत्याकांड में नाम आने के बाद भूमिगत हो गया था जिसको लेकर रामगढ़वा पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दी थी ।परंतु हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था ,लेकिन सोमवार की देर शाम कुख्यात राजू सिंह राठौड़ की आने उसके साथ बाहरी अपराधियो की आने  की सूचना पुलिस को मिली ,तब थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने बल जिले से आयी एसटीएफ  के साथ  उसके आवास पर छापेमारी की जहा बाहरी अपराधी तो पीछे की गेट से फरार हो गए लेकिन राठौड़ भागने की फिराक में था कि पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया ।वही गिरफ्तारी के बाद उसके शरीर को जांच किया गया तो एक देशी कट्टे के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया ।पूछताछ के बाद उसे मोतिहारी पुलिस को सौप दिया गया ।

*रामगढवा थाना में मामला दर्ज*
रामगढ़वा पुलिस द्वारा सोमवार की देर रात कुख्यात राजू सिंह राठौड़ व बरामदगी हथियार को लेकर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 1/18 दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की है ।पुष्टि थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की।

*यूपी के बनारस का रहने वाला है राठौड़*
रामगढ़वा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये कुख्यात अपराधी सुरेंद्र नारायण सिंह उर्फ राजू सिंह राठौड़ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का रहने वाले है ।हाल फिलहाल थाना क्षेत्र के धनहर दिहुली में रहते है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for your valuable feedback.