Breaking News

मोतिहारी:शातिर लक्ष्मी सिंह का शार्गिद व शार्प शूटर लाल साहेब ठाकुर झारखंड के जमशेदपुर में गिरफ्तार

शातिर लक्ष्मी सिंह का शार्गिद व शार्प शूटर लाल साहेब ठाकुर झारखंड के जमशेदपुर में गिरफ्तार
रवि गुप्ता, मोतिहारी
मोतिहारी : जिले के चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में जदयू नेता पप्पू कुशवाहा के भतीजा व शातिर लक्ष्मी सिंह का शार्गिद आकाश हत्या कांड के शूटर लाल साहेब ठाकुर की गिरफ्तारी झारखंड के जमशेदपुर से की गई है.पुलिस सूत्रों के अनुसार लाल साहेब ठाकुर चकिया थाना के गवंद्री गांव का रहने वाला है. उसका परिवार शहर के चांदमारी मोहल्ला में रहता है. उसके घर पर पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी भी की थी. बताते चलें कि 6 जनवरी 2017 को शीतलपुर में पप्पू कुशवाहा के भतीजा आकाश कुशवाहा की हत्या में शूटर की भूमिका अदा की थी.लालसाहेब जेल में बंद शातिर लक्ष्मी सिंह का शार्गिद है. पप्पू कुशवाहा की हत्या करने गए बदमाशों ने आकाश की हत्या कर दी थी. इस हत्या की वारदात को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया था. जिसमें टुन्ना सिंह, कुमोद सिंह, लालसाहेब ठाकूर व राकेश सिंह शामिल थे. पुलिस ने टून्ना सिंह व कुमोद सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं लाल साहेब पकड़ा गया है, जबकि शातिर राकेश सिंह फरार चला रहा है. लाल साहेब ने शहर के बेलवनवा मोहल्ला में आंनदघाम मंदिर के पास केशव कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. वहीं छतौनी व नगर थाना क्षेत्र में गोलीबारी, रंगदारी व मारपीट के मामले भी दर्ज हैं. पुलिस उसे मोतिहारी ला रही है.

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for your valuable feedback.